Tuesday, April 28, 2015

भूमि शोधन

एक एकड़ भूमि शोधन 

जैविक विधि से  भूमि  शोधन :-
----------------------------
2 किलो ट्रीकोडर्मा  
2 किलो स्यूडोमोनास 
50 किलो तैयार गोबर खाद में मिला कर ठंडी जगह छाँव में गोबर को फैला दें 
उपयुक्त नमी के लिए पानी छिड़के 
तीसरे दिन हाथ निकाल दो 
पुआल से ढक कर रखें 
15 दिन में आपके पास 50 किलो जीव होंगे त्रिकोडर्मा और स्यूडोमोनास 

शाम को सूरज ढलने के बाद  बुवाई के लिए तैयार खेत में फैला कर जुताई से मिटटी में मिला दो 
अगली सुबह उपचारित बीज बो दें

प्राकृतिक  विधि से भूमि शोधन :-
 --------------------------------------
देसी प्रजाति की गाय के दूध से तैयार चार
किलो दही ताम्बे के बर्तन में पंद्रह दिन तक रक्खे
दही का रंग हरा हो जायेगा उसमे
देसी प्रजाति की गाय का २० दिन पुराना Urine, ३०
लीटर पानी अच्छी तरह मिला कर नम / गीले एक एकर
खेत में सायंकाल फवाहरे से छिडकाव कर दे तथा अगले
दिन सुबह पाटा लगा दे इससे खेत में दीमक व अन्य
कीड़ा लगाने की संभावना बहुत कम हो जाएगी !





No comments:

Post a Comment